WEATHER ALERT : बिहार के इन 20 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, जानिए अगले 4 दिनों का पूरा हाल


WEATHER ALERT :बिहार के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो आज बिहार के 20 जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम में बदलाव का असर पूरे बिहार में दिखेगा। वहीं, तापमान में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है।
इन 20 जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज बिहार की राजधानी पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद, गोपालगंज, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण सहित अन्य जिलों के अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी।
13 जिलों में हुई औसत से कम बारिश
गौरतलब है कि प्रदेश के 13 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। आने वाले दिनों में 26 अगस्त को वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा में बारिश हो सकती है। वहीं, 27 अगस्त को जमुई और बांका में भारी बारिश के आसार हैं। 28, 29 और 30 अगस्त को किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट नहीं है।