बीजेपी की टिकट पाने की लगी होड़ : पूर्णिया में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को खुश करने में जुटे बड़े-बड़े दिग्गज, बैनर पोस्टर से से पटा पूरा शहर, इन्होंने तो अपना नाम ही बदल लिया....

Edited By:  |
 There was a competition in Purnia to please the state president Dilip Jaiswal, the city was covered with banners and posters, he even changed his nam  There was a competition in Purnia to please the state president Dilip Jaiswal, the city was covered with banners and posters, he even changed his nam

Desk: डॉक्टर दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से सीमांचल के कई भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी के खुशी का एक अहम कारण आगामी विधानसभा चुनाव भी माना जा रहा है। 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में भाजपा के कई चेहरे टिकट लेने की होड़ लगी हुई है। पूर्णिया में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का अभिनंदन कार्यक्रम होना है। ऐसे में पूरा शहर बैनर पोस्टर से पटा दिख रहा है। भाजपा के कई चेहरे अपने अपने नाम के बड़े बड़े बैनर पोस्टर लगाए हुए है।

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में कोशी और सीमाँचल के भाजपा नेता अपनी तकदीर आजमाना चाहते है लेकिन पार्टी के और से इनके ऊपर ध्यान नही दिया गया है अब तक ,लेकिन जैसे ही सीमाँचल के बड़े नेता डॉक्टर दिलीप जायसवाल पर भाजपा नेतृत्व ने भरोसा जताते हुए ताज दिया इसके बाद पूर्णिया कटिहार अररिया किशनगंज में पार्टी के 2nd लाइन के नेताओ में खुशी की लहर दौड़ गयी ।

पूर्णिया में अभिनन्दन समारोह में लगे बेनर पोस्टर अगर देखा जाय गौर से तो पूर्णिया की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता और उनके पति अरविंद साह भोला तो पोस्टर ओर बेनर से पूर्णिया को रंग दिए है जैसे लगता हो इस बार प्रदेश अध्य्क्ष दिलीप जायसवाल उनको टिकट भी दे देंगे और वो जीत भी जाएंगे हो भी क्यों नहीं भाजपा जो है किसी को भी टिकट दे सकती है, वही बात करे डॉक्टर दिलीप जायसवाल को खुश करने का तरीका यहाँ एक अलग तरीके से देखा गया कि एक नेता जी अपनी पत्नी का नाम पटेल से हटा कर गुप्ता लगा दिए ,पूरे नए तरीके से बैनर पोस्टर से इन्होंने भी खुश करने का काम नये प्रदेश अध्य्क्ष को किया है

हालांकि उनकी मंशा मधेपुरा जिले के किसी विधानसभा से किस्मत आजमाने की है । वही बात करे तो एक डॉक्टर साहब भी शहर को ग्रीन रखने के लिए आज कल सड़को पर खूब देखे जाते है पर भाजपा में इंट्री नई हुई है इसलिए इनको ज्यादा खुश करने के लिए मेहनत करना पड़ रहा है ये भी बड़ा बड़ा होडिंग पोस्टर लगा कर शहर को जताने का प्रयास कर रहे है कि हम भी प्रदेश अध्य्क्ष के नजदीक है और आने वाले समय में सदर विधानसभा से ताल ठोक सकते है ।

देखा जाय तो जितने भी बैनर पोस्टर शहर के चौक चौराहों पर देख रहे है ये बड़े नेता शहर में ओर जिले में आने वाले समय में दावेदारी भाजपा से रखने के लिए अभी से मेहनत भी कर रहे है और पोस्टर भी लगा कर सुर्खियां बटोरने का काम कर रहे है। अब देखना दिलचस्प होगा है कि कौन प्रदेश अध्यक्ष को लुभा पाते है।