15 सितंबर को पूर्णिया आएंगे पीएम मोदी : बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल


अररिया:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया में कार्यक्रम को लेकर फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। बीजेपी खवासपुर मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय झा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता घूम-घूम कर लोगों को आमंत्रण पत्र दे रहें हैं। इस मौके पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन ने कहा प्रधानमंत्री फारबिसगंज समेत सीमांचल वासियों को कई नये सौगात देखे.
पूर्णिया हवाई अड्डा समेत रेलवे के क्षेत्र में कई नई सौगात मिलने जा रहा है. रेलवे विभाग की तरफ से आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु रेलवे द्वारा विभिन्न आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा. उन्होंने कहा जोगबनी से वंदे भारत ट्रेन समेत कई नई ट्रेन की घोषणा होगी. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लेंगे. इस को लेकर लगातार जनसंपर्क चलाया जा रहा है. सभी पंचायत से बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.