साहेबगंज के राम मंदिर में चोरी का खुलासा : चोरी कर कुछ ही घंटों में बजरंगबली को पहुंचाया बंगाल, पुलिस भी पीछे-पीछे पहुंच गई, फिर..

Edited By:  |
Theft revealed in Sahebganj's Ram temple Theft revealed in Sahebganj's Ram temple

साहेबगंज के राम मंदिर में चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए चोरी की गई मूर्ति बरामद कर लिया. साथ ही 5 चोरों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर जिरवाबाड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. सोती चौकी खुटहरी स्थित राम मंदिर से चोरी गई बजरंगबली की मूर्ति 24 घंटे के अंदर बरामद कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक अष्टधातु की बनी मूर्ति जिरवाबाड़ी पुलिस ने बंगाल के मुर्शिदाबाद से बरामद किया है. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कई सौ वर्ष पुरानी मूर्ति की कीमत लाखों में आंकी जा रही है‌।

मामला जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सोतीचौकी खुटहरी के ठाकुरबाड़ी मंदिर की है। जहां से शनिवार की सुबह अष्टधातु से बनी बजरंगबली की मूर्ति चोरी कर मोटरसाइकिल से आरोपी भाग रहा था।इसी क्रम में दो आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़कर दो बदमाश को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।जबकि तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।

इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। पत्रकारों को उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से अष्टधातु से बनी बजरंगबली की मूर्ति को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए पांच आरोपी समर अली , सौरभ कुमार सोनू, बल्ली कुमार मंडल उर्फ बल्ली, भूपेंद्र ठाकुर उर्फ भूप नारायण ठाकुर एवं रणवीर ठाकुर है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मौके पर नगर पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद थे।