दुमका में चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना : मंदिर से चांदी-पीतल की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Theft of silver and brass from the temple, police engaged in investigation Theft of silver and brass from the temple, police engaged in investigation

दुमका:-चोरों का आतंक दुमका शहर को हिला कर रख दिया है। देर रात धर्मस्थान मंदिर को ही अपना निशाना बना दिया। जहां दुमका पुलिस आंख खोल कर पहरा दे रही है। वहीं चोर नाक के नीचे से ही सब कुछ चुरा कर निकल जाते हैं। जिस जगह पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। वह टाउन थाना से महज कुछ ही दूरी पर मौजूद है। इसके बावजूद भी चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया।


धर्मस्थान के पुजारी ने मीडिया को बताया चोर द्वारा चांदी का श्रृंगार का सामान तथा पीतल का सामान चोरी कर लिया है। घटना का फुटेज रात के करीब 1:00 बजे का दिखाया जा रहा है।इस घटना के बाद सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो खुद घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और बताया बहुत जल्द चोर सलाखों के पीछे होंगे।