'युवक जिंदा था डॉक्टरों ने नहीं किया इलाज' : बेगूसराय में मौत के बाद बवाल में थानाध्यक्ष घायल, DM-SP पहुंचे मौके पर
BEGUSARAI :बेगूसराय में डूबने से मौत के बाद तोड़फोड़, आगजनी और फायरिंग की घटना के बाद बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी अवकाश कुमार दल बल के साथ बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि युवक जिंदा था लेकिन डॉक्टरों ने उसका उपचार करने के बचाए रेफर कर दिया ।
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि युवक के डूबने से मौत के बाद लोगों ने तोड़फोड़ हंगामा और आगजनी किया है इस दौरान भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की है तोड़फोड़ हंगामा आगजनी में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि डूबने के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि वह जिंदा था लेकिन डॉक्टरों ने इलाज नहीं किया और रेफर कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई । इस घटना से आक्रोशित लोगों ने डीएसपी आवास, पीएचसी में तोड़फोड़ की है वाहनों में आग लगाई है।
फिलहाल परिजनों को पूरे मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर डॉक्टरों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है। फिलहाल पूरे घटना की जांच की जा रही है और क्षति का भी आकलन किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि इस दौरान परिहारा थाना अध्यक्ष और सिपाही पथराव हंगामा में घायल भी हुए हैं।





