नहर किनारे मिली लाश की हुई पहचान : ZO CAR चालक प्रदीप मेहता की संदिग्ध मौत से परिजनों में कोहराम; हत्या की आशंका
सुपौल:- बिहार केसुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कौशिलीपट्टी में नहर किनारे मिली संदिग्ध युवक की लाश की पहचान हो जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पहचान राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरने गांव निवासी प्रदीप कुमार मेहता के रूप में हुई है, जोZO CAR कैब सर्विस कंपनी में चालक के रूप में कार्यरत था। पहचान के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

मृतक के भाई प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रदीप कुमार से सोमवार को दिन करीब दस बजे फोन पर आखिरी बार बात हुई थी। इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। जब देर शाम तक प्रदीप घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी सूचनाZO CAR कंपनी को दी। इसके बाद कंपनी के लोग और परिजन मिलकर उसकी खोजबीन में जुट गए, लेकिन रात भर उसका कोई सुराग नहीं मिला।

मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत के कौशिलीपट्टी में नहर किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल सुपौल पहुंचे, जहां शव की पहचान प्रदीप कुमार मेहता के रूप में की गई। पहचान होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

परिजनों का आरोप है कि जिस स्थान पर शव मिला है, वहां तक कार जाने का कोई रास्ता नहीं है। इसके अलावा प्रदीप की कार भी मौके से गायब है, जिसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है। ऐसे में परिजनों को आशंका है कि प्रदीप की हत्या कर शव को नहर किनारे लाकर फेंका गया है।
हालांकि यह हत्या है या दुर्घटना, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा। पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा जो भी आवेदन दिया जाएगा, उसके आधार पर मामले की जांच और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है।

गौरतलब है कि सोमवार की शाम नहर किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी थी। अब शव की पहचान प्रदीप मेहता के रूप में हो चुकी है। वहीं, इस मामले को लेकरZO CAR कंपनी के प्रबंधक से संपर्क करने का प्रयास किया गया,लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हो सका।





