नालंदा पुलिस को मिली कामयाबी : प्रिंसिपल हत्याकांड में दो गिरफ्तार, छात्र ने ही रची थी हत्या की साजिश, पकड़े गये तो हुआ बड़ा खुलासा

Edited By:  |
Reported By:
 Nalanda police got success  Nalanda police got success

नालंदा। जिले की पुलिस ने 16 जनवरी को सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल जोसेफ टीटी को गोली मारकर जख़्मी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी बिहार थाना क्षेत्र के रहने वाला है। जिसकी जानकारी एसपी भारत सोनी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।

एसपी भारत सोनी ने बताया कि सैयद नजफ़ जफर अहमद उर्फ अयान और आरफीन कुदरत उर्फ साजी को बिहार थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के पास से गिरफ्तार किया गया है। दोनो बिहार थाना क्षेत्र के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि एक छात्र को स्कूल से दो साल पूर्व निष्कासित किया गया था उसी के प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में कुल 5 लोग शामिल थे। जिसमें दो को गिरफ्तार किया गया है और 3 लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

एसपी भारत सोनी ने बताया कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि दो साल पहले मिसकंडक्ट के कारण स्कूल से निकाले गए रयान ने अपने मामा के साथ से यह साजिश रची थी। शुरुआत में मारपीट की योजना थी लेकिन बाद में मामा ने हथियार मुहैया कराया। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कार्टिज भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि शेष तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। अगर आरोपी भागते हैं तो उनकी संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मामले में 60 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल कर स्पीड ट्रायल के जरिए दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।