ICC Mens CWC 2023 : भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, जानिए कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Edited By:  |
The schedule of the World Cup to be held in India has been released. The schedule of the World Cup to be held in India has been released.

ICC Mens CWC 2023 :भारत में खेले जाने वाले वन-डे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वन-डे वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाएगा। बड़ी बात ये है कि ये वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होगा कि विश्व कप के सारे मैच भारत में ही खेले जाएंगे।


भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी

वन-डे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होते ही सबसे पहले फैंस की नजर भारत-पाकिस्तान के मैच की तारीख पर पड़ा है लेकिन अब इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गयी है। भारत और पाकिस्तान के बीच वन-डे मुकाबला 15 अक्टूबर को यानी रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।


भारत इस दिन खेलेगा पहला मैच

इससे पहले भारत में खेले जाने वाले वन-डे वर्ल्डकप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनरअप टीम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी।


इसके बाद 15 अक्टूबर को बहुप्रतीक्षित मैच भारत-पाकिस्तान का खेला जाएगा। टीम इंडिया अगला मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान से खेलेगी। इसके बाद भारत-पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को होगा। इसके बाद 19 अक्टूबर को पुणे में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।

धर्मशाला में भी भारत का मैच

फिर 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। इसके बाद 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद क्वालीफायर-2 के साथ भारत का अगला मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद भारत - साउथ अफ्रीका का मैच 2 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। 11 नवंबर को क्वालीफायर-1 के साथ भारत का मुकाबला बेंगलुरु में होगा। 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।