Bihar : पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल की वजह आयी सामने, भड़के दुकानदारों ने बंद की दुकानें, कहा : प्रशासन बना रहा बेपरवाह
PATNA : बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के पीछे की वजह सामने आ गई है। कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड में हॉस्टल के छात्रों ने उत्पात मचाया। दुकानों में तोड़फोड़ की।
बवाल की वजह आयी सामने
पुलिस का कहना है कि सिर्फ तीन दुकानों के साइन बोर्ड को तोड़ा गया है जबकि प्रत्यक्षदर्शी कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। मंगलवार की घटना को लेकर बुधवार को दिनकर गोलंबर से नाला रोड के बीच आवागमन ठप कर दिया गया है।
भड़के दुकानदार, बंद की दुकानें
दुकानदारों ने विरोध में दुकान बंद कर दी है। लोगों का कहना है कि हॉस्टल की मूर्ति पूजा के लिए जिन दुकानदारों ने चंदा नहीं दिया था, उन दुकानों को निशाना बनाया गया है। उपद्रवियों ने ऐसे दुकानों को टारगेट कर तोड़ा है, जिनके द्वारा चंदा देने में आनाकानी की गई थी। स्थानीय लोगों का आक्रोश पुलिस पर भी है क्योंकि प्रशासन के नाक के नीचे इस तरह की घटना हुई है।
वहीं, कदमकुआं थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने इस घटना में किसी के घायल नहीं होने की बात कही है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर पुलिस की मौजूदगी के बीच असामाजिक तत्वों ने उत्पाद करने की हिमाकत कैसे की?