नवनिर्वाचित विधायक एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं : ओबरा विधायक ने लगाया जनता दरबार, कई मामले दर्ज हुए
औरंगाबाद:- बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होते ही नवनिर्वाचित विधायक एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। औरंगाबाद जिले के ओबरा विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने के बाद विधायक ने जनता से किए वादों को निभाने की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में ओबरा में जनता दरबार का आयोजन कर आम लोगों की समस्याएं सुनी गईं।

बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद ओबरा विधानसभा क्षेत्र में जनता दरबार का आयोजन किया गया। नवनिर्वाचित विधायक ने चुनाव जीतने के बाद पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर सीधे जनता से संवाद किया।
जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से लोग पहुंचे। लोगों ने जमीन विवाद, सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने, राशन कार्ड, पेंशन, आवास योजना, बिजली और सड़क जैसी समस्याएं विधायक के सामने रखीं।

विधायक ने सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किए गए हर वादे को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है और जनता दरबार इसी दिशा में पहला कदम है।
जनता दरबार में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिससे कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। विधायक ने स्पष्ट कहा कि जनता और सरकार के बीच की दूरी को खत्म करना ही उनका लक्ष्य है और भविष्य में भी नियमित रूप से जनता दरबार क जाएगा।
औरंगाबादसेमंटू कुमार





