सुपौल में अपराधियों का हौसला बुलंद : बेटी की निकाह कराने जा रहे शख्श को मारी गोली, 50 हजार की लूट
Edited By:
|
Updated :27 Aug, 2024, 04:12 PM(IST)


सुपौल में अपराधियो का तांडव देखने को मिला है. यहां दिनदहाड़े अपराधियों ने बेटी की निकाह करवाने जा रहे शख्श पर गोलीबारी कर दी और जख्मी अवस्था में उससे 50 हजार रुपये लूटकर चलते बना. घटना सुपौल के भपटियाही थाना इलाके के सरायगढ़ रेलवे ओवरब्रिज के पास की है।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने शख्श को घेरकर गोली चला दी और लूटपाट की। घटना के बाद जख्मी हालत में राहगीर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है। जख्मी मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इधर सुपौल में लगातार गोलीबारी की घटना से लोगो में तरह-तरह की चर्चाएं भी है।