Bihar : कशिश न्यूज़ की खबर का असर: सदन में गूंजा बिहार राज्य महिला आयोग के पुनर्गठन का मुद्दा
PATNA :कशिश न्यूज़ की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। बिहार राज्य महिला आयोग के पुनर्गठन का मुद्दा अब सदन में गूंजने लगा है। बिहार विधान परिषद की सदस्य शशि यादव ने विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और सरकार से इस पर जवाब मांगा।
क्या है मामला?
बिहार राज्य महिला आयोग का गठन महिलाओं की शिकायतों के निवारण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए किया गया था लेकिन लंबे समय से आयोग निष्क्रिय पड़ा है। इस बीच महिलाओं से जुड़े अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है, और उन्हें न्याय दिलाने वाला कोई प्रभावी संस्थान सक्रिय नहीं है। कशिश न्यूज़ ने इस गंभीर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसका असर अब सदन में भी देखने को मिल रहा है।
माले की एमएलसी शशि यादव ने विधान परिषद में सरकार से सीधे सवाल किया कि बिहार राज्य महिला आयोग का पुनर्गठन कब होगा? उन्होंने कहा कि जब महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं, तब आयोग का निष्क्रिय रहना चिंताजनक है।
शशि यादव ने क्या कहा?
"बिहार में महिलाओं की सुरक्षा का सवाल गंभीर होता जा रहा है लेकिन महिला आयोग निष्क्रिय पड़ा है। आपको बता दें कि कशिश न्यूज़ लगातार इस मुद्दे को उजागर कर रहा था ताकि महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग को पुनः सक्रिय किया जाए। अब जब यह मुद्दा सदन में उठ चुका है तो उम्मीद है कि सरकार इस पर जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएगी।