सेवा, संवेदना और संकल्प : बिहार मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी पत्नी संघ ने मरीज़ों को वितरित किए कंबल एवं बोर्ड गेम

Edited By:  |
The Indian Administrative Service Officers’ Wives Association distributed blankets and board games to patients at the Bihar Institute of Mental Health The Indian Administrative Service Officers’ Wives Association distributed blankets and board games to patients at the Bihar Institute of Mental Health

कोइलवर, 23 नवंबर। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी पत्नी संघ, बिहार की कार्यकारी अध्यक्षा डॉ. रत्ना अमृत के नेतृत्व में संघ की सदस्याओं ने आज बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान, कोइलवर का सद्भावना दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य मरीजों के इलाज का जायजा, संस्थान में हो रहे उन्नयन कार्यों का निरीक्षण तथा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।


दौरे के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ.जयेश रंजन और अधिकारियों ने टीम का स्वागत किया और हाल ही में किए गए नवीनीकरण, उपचार सुविधाओं के उन्नयन तथा पुनर्वास व्यवस्थाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की। निदेशक डॉ. जयेश रंजन ने बताया कि मरीजों की सुविधा और देखभाल को ध्यान में रखते हुए कई नई पहल लागू की गई हैं, जिनसे सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि यहां न केवल राज्यके मरीजों बल्कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश एवं नेपाल से आये मानसिक रोगियों का भी इलाज होता है।

संघ की सदस्याओं ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों के बीच गर्म कंबल एवं बोर्ड गेम वितरित किए। ठंड के मौसम को देखते हुए की गई इस पहल ने मरीजों को न केवल शारीरिक राहत प्रदान की, बल्कि मानसिक प्रोत्साहन और मनोरंजन का साधन भी उपलब्ध कराया। मरीजों और उनके परिजनों ने इस सहयोग के लिए संघ का आभार व्यक्त किया।

दौरे की शुरुआत पौधारोपण कार्यक्रम से हुई, जिसमें सदस्याओं ने परिसर में पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने स्वच्छ, हरित और शांत वातावरण को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण तत्व बताते हुए समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्षा डॉ. रत्ना अमृत ने कहा,“मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और मानवता आधारित सेवाएं समाज को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। संघ का यह प्रयास मरीजों, उनके परिजनों और समाज के प्रति हमारी संवेदनशीलता का प्रतीक है।”

सेवा, संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना के साथ सम्पन्न यह सद्भावना दौरा मानसिक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण—दोनों क्षेत्रों में सकारात्मक संदेश देने में सफल रहा।