Bihar News : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री डॉ.दिलीप जायसवाल के किशनगंज पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया
किशनगंज:-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के नए उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल शपथ ग्रहण के बाद पहली बार किशनगंज पहुंचे। जहां उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला वासियों के द्वारा, उद्योगपतियों के द्वारा, कारोबारी के द्वारा, छात्र-छात्राओं के द्वारा उद्योग मंत्री डॉ.दिलीप जायसवाल का ढोल नगाड़ों के बीच फूल माला पहनकर स्वागत किया गया।

जहां मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री बोले केंद्र नेतृत्व और हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने मुझे यह जिम्मेवारी दि की मेरे नेतृत्व में मेरे अध्यक्षीय काल में आने वाला बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा और मैंने15 महीने से लगातार मेरा लक्ष्य था कि किसी भी परिस्थिति में दिन-रात मेहनत करके और फिर एक बार एनडीए की सरकार बिहार में बने। मेरे साथ चुनौती था एनडीए के पांचो घटक दल एक-एक कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करना और मैंने लगातार उन49 दिनों तक बिहार में प्रवास किया।

बिहार का38 जिलों में मैंने एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन किया। पांचो घटक दल के बीच आपसी समन्वय बनाने का काम किया और जनता के बीच सरकार के योजनाओं को ले जाने का काम किया और बिहार की जनता भी इस बार विकास को पसंद की है। यही कारण है कि दो तिहाई से ज्यादा बहुमत के साथ थंपिंग मेजॉरिटी के साथ सरकार बनी है। सरकार का गठन हो चुका है संगठन के लिए मैंने जो मेहनत किया उसका केंद्र नेतृत्व ने मुझे कैबिनेट मिनिस्टर की जिम्मेवारी दी है और कल से ही अपराध मुक्त बिहार का मिशन शुरू हो गया है। बिहार में कानून का राज होगा राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उद्योग मंत्री की बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि अब राज्य से पलायन न हो, सरकारी नौकरी सबको मिले संभव नहीं है। राज में उद्योग का जाल बचेगा रोड मैप मै तैयार करने जा रहा हूं।

भारत सरकार के अमल पर चीन और अन्य देश के लोग भी बिहार में निवेश कर उद्योग लगाएंगे25 तारीख को मैं दिल्ली जा रहा हूं। भारत सरकार के बुलावे पर उद्योग के लिए बैठक में शामिल होने। सुई से लेकर जहाज तक सभी चीज जो प्रोडक्शन होता है वह उद्योग विभाग से ही स्थापित किया जाता है। हम चाहेंगे अब सुई, घरा, बर्तन, माइक, कैमरा सब बिहार में बने आने वाले दिनों में उद्योग का जाल बिछ जाएगा।

वहीं दूसरी और डॉक्टर जयसवाल के उद्योग मंत्री बनने पर जिले के उद्योगपति राजकरण दफ्तरी, पूर्व चेयरमैन त्रिलोकचंद जैन, लखविंदर सिंह लक्खा, जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दास सबों ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि एनडीए की सरकार सीमांचल के साथ इंसाफ करते हुए दिलीप जायसवाल को मंत्री बने हैं ।अब बिहार के साथ-साथ किशनगंज में भी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे अब बेरोजगारों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा।
किशनगंज से शम्भु कुमार





