मुझे मेरी बीबी से बचाओ : मोहम्मद आमिर ने SP को आवेदन देकर अपनी पत्नी से पूरे परिवार को बताया खतरा .

Edited By:  |
 The husband told SP sir to save my family from my wife  The husband told SP sir to save my family from my wife

DESK:-एसपी साहब,मुझे मेरी बीबी से बचाइये...ये गुहार एक पति उत्तर प्रदेश के बिजनौर के एसपी से लगा रहा है...इस गुहार की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है..वहीं आवेदन लेने के बाद एसपी साहब ने विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही है.

पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा इलाके के गांव अकबरपुर तिगरी इलाके का है बिजनौर के अकबरपुर तिगरी के रहनेवाले मोहम्मद आमिर ने अपनी ही पत्नी द्वारा उसके व परिवार के ऊपर दहेज का झूठा मुकदमा और अपने पिता पर बलात्कार का झूठा मुकदमा लगाने का आरोप लगाते हुए बिजनौर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी कभी भी उसके व उसके परिवार के साथ कोई बड़ी घटना को अंजाम दिला सकती है या किसी झूठे मुकदमे में फंसा सकती है।

शिकायतकर्ता मोहम्मद आमिर ने बताया कि उसकी शादी 5 वर्ष पूर्व गांव की ही रहने वाली तूबा उर्फ गुलफ़सा के साथ हुई थी, शादी के बाद से ही उसकी पत्नी उसके व परिवार के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करती रहती थी, 2 माह पूर्व तूबा उर्फ गुलफ़सा मामूली बात को लेकर झगड़ा कर अपने मायके चली गई, पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी ने मायके जाने के बाद उसके व उसकी मां जीनत के विरुद्ध दहेज का मुकदमा हीमपुर दीपा थाने में दर्ज करा दिया, इतना ही नहीं आरोप है कि तूबा उर्फ गुलफ़सा ने उसके पिता नसीम पर भी बलात्कार का झूठा मुकदमा 156/3 में लिखवा दिया, लेकिन उसके पिता किसी कंपनी में बाहर रहकर जॉब करते हैं, जिस दिन उसने बलात्कार की घटना दिखाई थी उसके पिता कंपनी में ही जॉब पर थे, कोर्ट में एविडेंस के आधार पर कोर्ट के द्वारा उनके पिता पर लगाया गया बलात्कार का झूठा मुकदमा खारिज कर दिया गया.

मोहम्मद आमिर ने बताया कि जब मुकदमा खारिज होने की जानकारी उसकी पत्नी तूबा उर्फ गुलफ़सा को मिली तो वह आग बबूला हो गई और कई महिलाओं के साथ वह उसके घर आ धमकी और उसने खूब गाली गलौज की, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी, इतना ही नहीं उसके द्वारा कई पत्थर भी उसके घर मारे गए।पीड़ित की पत्नी द्वारा किये गए हंगामे की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़ित का कहना है कि वह अपनी पत्नी से बेहद परेशान हैं आए दिन उन्हें फंसाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाती रहती है, पीड़ित आमिर ने एसपी बिजनौर से उसे इंसाफ दिलाए जाने की मांग की है।वहीं एसपी ने आमिर की शिकायत पर विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


Copy