Bihar News : टेंडर हार्ट्स स्कूल का भव्य वार्षिक समारोह “रूट्स टू विंग्स” सम्पन्न

Edited By:  |
The grand annual function of Tender Hearts School “Roots to Wings” concluded. The grand annual function of Tender Hearts School “Roots to Wings” concluded.

पटना:-टेंडर हार्ट्स स्कूल, पटना का वार्षिक समारोह “रूट्स टू विंग्स” प्रेमचंद रंगशाला में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया, जहाँ सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।

समारोह में अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार, निदेशक एवं संस्थापक संगीता भार्गव, अभिभावकों एवं शिक्षक–कर्मचारी उपस्थित रहे।अतिथियों का स्वागत संयोजिका प्रियांका सिंह द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में आकर्षक गणेश वंदना, ऊर्जा से भरपूर जिजिया (बिहारी लोकनृत्य), जोशीला पंजाबी फोक, दमदार हिप-हॉप, अभिव्यक्तिपूर्ण कॉन्टेम्परेरी डांस तथा भावनाओं से ओतप्रोत देशभक्ति नाट्य प्रस्तुति ने संस्कृति और आत्मविश्वास का सुंदर मिश्रण पेश किया।


प्रधानाचार्या अनुमिता वर्मा ने कहा कि विद्यालय बच्चों में मजबूत मूल्यों और आत्मविश्वास का विकास करने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने शिक्षकों के नियमित प्रशिक्षण, शैक्षणिक भ्रमण, समर कैंप और हाल ही में शौर्य चक्र सम्मानित वीर योद्धा के साथ प्रेरणादायक संवाद को भी बच्चों के विकास हेतु महत्वपूर्ण बताया।


कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ,जिसके उपरांत विद्यार्थियों का सुरक्षित प्रस्थान सीधे मंच से कराया गया।