सास-बहू का खेल : मुजफ्फरपुर में बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी..

Edited By:  |
the daughter in law along with the lover killed the mother in law the daughter in law along with the lover killed the mother in law

Desk:-खबर मुजफ्फरपुर से है..यहां अवैध संबंध का विरोध करने पर बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खुद के सास की हत्या कर दी और बचाने आए पति के साथ भी मारपीट की.

यह वारदात मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के फरदो गांव की है.मिली जानकारी के अनुसार जब सास ने बहू के एक युवक के साथ अवैध संबंध का विरोध किया तो उसने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।विरोध करने पर बहू ने अपने बॉयफ्रेंड को बुला लिया और सास को घसीटते हुए ले गए और पीट-पीटकर हत्या कर दी.वहीं बचाने गए महिला के बेटे की भी पिटाई कर दी गई.वहीं सूचना के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.