BREAKING NEWS : नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, दहेज हत्या का आरोप
सहरसा:-सहरसा के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहित महिला का शव फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना थाना से महज200मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक किराए के मकान की है, जहां घर के अंदर महिला का शव लटका हुआ पाया गया।

मृतका की पहचान शिवानी कुमारी (उम्र लगभग18वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसकी शादी करीब6महीने पहले सीतानाबाद उत्तरी निवासी श्याम सुंदर मलिक से हुई थी।शिवानी मूल रूप से मधेपुरा जिले की रहने वाली थी और शादी के बाद अपने पति के साथ सोनवर्षा में किराए के मकान में रह रही थी।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं, घटना के बाद मकान मालिक और अन्य किराएदारों के फरार होने की बात सामने आ रही है। मृतका के परिजन मधेपुरा से मौके पर पहुंच चुके हैं। मृतका की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी से लगातार दहेज की मांग की जा रही थी और दहेज न देने के कारण उसकी हत्या कर दी गई।

सूचना मिलते ही सोनवर्षा कचहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सहरसासेशशि मिश्रा की रिपोर्ट





