थम नहीं रहा छात्रों का गुस्सा : गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की 3 बोगियों को फूंका

Edited By:  |
Reported By:
tham nahin rha chhatron ka gussa tham nahin rha chhatron ka gussa

गया : NTPC परिणाम के विरोध में छात्रों के द्वारा किए जा रहे उग्र प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। गया रेलवे स्टेशन पर आज देर शाम उग्र छात्रों ने दुबारा तांडव मचाया। छात्रों ने गया रेलवे स्टेशन के एक नंबर रेलवे गुमटी के समीप खड़ी एक ट्रेन की 3 बोगियां को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

आगजनी की सूचना मिलते ही गया के SSP आदित्य कुमार भी मौके पर पहुंचे है और स्थिति का जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि दोपहर में छात्रों के द्वारा ट्रेन की 2 बोगियों में आग लगाई गई थी लेकिन जल्द ही आग पर काबू पाया लिया गया था। इसके बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित में थी। लेकिन शाम में कुछ छात्रों के द्वारा गया रेलवे स्टेशन के समीप खड़ी एक खाली ट्रेन की बोगी में आग लगा दी गई। पुलिस के आने के बाद छात्र मौके से फरार हो गए।

उन्होंने कहा कि कई जगहों पर रेल ट्रैक के फिश प्लेट को भी खोला गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को सामान्य करने में लगे हैं। रेलवे के इंजीनियर भी ट्रेनों का परिचालन सुचारु रुप से कराने में लगे हुए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात है।