सभी असिस्टेंट इंजीनियर को मिलेगी सरकारी गाड़ी : DY.CM तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा..ग्रामीण विकास विभाग में होगी 16 हजार नई भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
Tejashwi Yadav's big announcement, there will be 16 thousand new appointments in Rural Development Department Tejashwi Yadav's big announcement, there will be 16 thousand new appointments in Rural Development Department

patna:-बिहार ग्रामीण पथ विकास विभाग में 16 हजार नई बहाली होगी.ये घोषणा राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने की है.तेजस्वी यादव बिहार ग्रामीण पथ विकास अभिकरण के 22 वें आम सभा एवं विभागीय समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे.

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि विभाग के सभी असिस्टेंट इंजीनियर को गाड़ी उपलब्ध कराई जाएगी,क्योंकि इन्हें योजनाओं के निरीक्षण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जाना पड़ता है.आम सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि

हमलोगो को लाखो किलोमीटर सड़क बनाना है और उसका मेंटेनस करना है.रोड के निर्माण और सेफ्टी और क्वालिटी में कोई समझौता नहीं करना है.

तेज्सवी ने कहा कि जब पुल-पुलिया टूटता है तो सरकार की बदनामी तो होती ही है,उससे ज्यादा लोगो को परेशानी भी होती है.इसलिए कॉन्ट्रैक्टरों को बता दीजिए. यहाँ पैसे की कोई कमी नहीं और समय पर रोड का काम पूरा हो जाना चाहिए.


Copy