पीएम मोदी को तेजस्वी की सलाह : व्हील चेयर पर तेजस्वी यादव, प्रधानमंत्री पर कसा तंज- डोनाल्ड ट्रंप और किंग जॉन को क्यों नहीं बुला लेते हैं बिहार ?

Edited By:  |
 Tejashwi Yadav on wheel chair, takes a jibe at PM Modi  Tejashwi Yadav on wheel chair, takes a jibe at PM Modi

पटना : पीएम मोदी के बयान पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने कल एक टीवी इंटरव्यू में कहा था, कि कांग्रेस को न देश की चिंता है ना समाज की चिंता है. उन्हें सिर्फ परिवार की चिंता है. उनके इस सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी कुछ भी कहते रहते हैं. 10 साल का हिसाब दें. पहले प्रधानमंत्री ने क्या चिंता की है देश की ? गरीबी बढ़ाते हैं. महंगाई बढ़ाते हैं ? तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. बाढ़ पर ध्यान नहीं दिया. एक सुई का कारखाना नहीं खोला. प्रधानमंत्री के 40 में से 39 सांसदों ने बिहार के लिए क्या किया ? हिसाब तो उनको देना चाहिए ? काम की बात तो बोलते नहीं है बेकार की बातें बोलते हैं. पढ़ाई दवाई सिंचाई के बारे में नहीं बोलते हैं । उनके बोलने से कोई फर्क नही पड़ता है । जनता उन्हें उठा रही है प्रधानमंत्री के पद से ।

प्रधानमंत्री के बिहार के दौरे पर तेजस्वी ने तंज कसा और कहा कि कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को क्यों नहीं बुला लेते हैं. साउथ कोरिया के किंग जॉन को भी बुला ले और सब मिलकर प्रचार करें. साथ ही तेजस्वी यादव ने पांचवें चरण के चुनाव को लेकर कहा कि हम लोग सब सीट जीत रहे हैं. बीजेपी के लोग घबराए हुए हैं. उनका पतन शुरू हो गया है. अमित शाह ने कहा है कि रैली 270 पार कर रहे हैं. उनके जवाब में तेजस्वी ने कहा कि हम 300 पार कर रहे हैं ।

पटना से इंद्रजीत की रिपोर्ट..