गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे मंदिर पहुंचे तेजस्वी : कहा- केंद्र सरकार ने आठ साल के दौरान बिहार के लिए कुछ नहीं किया


PATNA- बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। बताया जाता है कि इसी बीच झमाझम बारिश शुरू हो गई है। पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मोदी सरकार ने आठ साल के दौरान बिहार के लिए कुछ नहीं किया। अगर सीवान में केंद्र सरकार हवाई अड्डा खोलती है तो उनका स्वागत है। बिहार सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगली बार पत्नी के साथ आएंगे। अमित शाह पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह काम की बात नहीं बल्कि बेकार की बात करने आए थे।
ताजा अपडेट के अनुसार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज आज गोपालगंज में थावे दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद गोपालगंज मॉडल अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। मीरगंज मरछिया देवी चौक पर लगे अपने दादी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने भी जाएंगे। साथ ही हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल मे वृक्षारोपण के बाद अस्पताल का जायजा लेने के बाद पैतृक गांव फुलवरिया में आयोजित कार्यक्रम शामिल होंगे। हथुआ विधायक राजेश कुमार सिंह और मध निषेध व निबंधन मंत्री सुनील कुमार सहित कई मंत्री शामिल होंगे।