Bihar : नये CEC की नियुक्ति पर तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर हमला, EVM खत्म करने की दोहराई बात, बढ़ते अपराध पर भी सरकार को घेरा

Edited By:  |
Reported By:
Tejashwi Yadav attacks Modi government on appointment of new CEC Tejashwi Yadav attacks Modi government on appointment of new CEC

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए इसे "कैंसर" करार दिया और कहा कि चुनाव आयोग अब सत्ताधारी दल के हाथों की कठपुतली बन गया है।

तेजस्वी का मोदी सरकार पर हमला

तेजस्वी यादव ने कहा कि "यह सब कुछ जनता के सामने है कि चुनाव आयोग कैसे काम कर रहा है। जब भी केंद्र में हमारी सरकार बनेगी, हम EVM को खत्म करने का काम करेंगे। चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए, लेकिन अभी पूरी व्यवस्था सरकार के नियंत्रण में है।"

पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया

बिहार में बढ़ते अपराधों और पुलिस की कार्यशैली पर भी तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि "अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। राज्य में पुलिस कस्टडी में निर्दोष लोगों की मौतें हो रही हैं, जिससे कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।"

उन्होंने हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस हिरासत में कई बेकसूरों की मौत हुई है लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। तेजस्वी यादव के इन बयानों के बाद राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। अब देखना होगा कि भाजपा और जदयू की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है।