'हमार बहन राउर लालू के किडनी दिहली' : छपरा में तेजस्वी का भावुक कर देने वाला भाषण, भोजपुरी में पीएम मोदी पर एक से एक तंज


छपरा : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सारण संसदीय क्षेत्र के अमनौर में चुनावी सभा की. उन्होंने अपनी बहन और RJD प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने भावुक कर देने वाला भाषण दिया. जब तेजस्वी यादव भोजपुरी में बोलने लगे तो लोग जोश से भर गये. जमकर नारेबाजी होने लगी. जनसभा को सम्बोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा की आज कल लोग धन के चक्कर मे भाई-बहन बाबू-माई के नइखे पूछत. हमार बहन त हमार पिता जी के राउर लालू जी के किडनी दे कर जीवन दान दिहली. येही लेखा जब सांसद बनिहे त यही रहके रउवा लोगन के सेवा करीहे. तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद के अंदाज में भोजपुरी में बोल रहे थे.
'हम बेडरेस्ट ना लेम, जबतक मोदी जी के बेडरेस्ट न कराइब'
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि कमर के हड्डी में चोट आ गइल बा, येही से बैठ के बोल रहे हैं. डॉक्टर आराम फरमाने की बात कहे थे लेकिन हम संकल्पित है जबतक मोदी के बेड रेस्ट ना करा देम्म तबतक ना बैठम. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार खुद भ्र्ष्टाचारी है. ईडी सीडी सीबीआई लगाकर विपक्ष के नेताओं को जेल भेजने का काम कर रही है. सबको डरा रहे हैं. लालू जी ना डरे हैं न झुके हैं। हम लालू के न बेटा हई, हम कैसे डर जाइम. हमनी के भगवाने के जन्म जेल में भइल रहे.
'मोदी आवस या योगी, जनता बक्सने वाली नहीं'
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री के आगमन पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए नवजवानों से कहा, उनसे पूछियेगा, आपके पीएम तो कुछ नही दिए. यूपी के युवा के त तेजश्वी नौकरी देहलन. इस पर युवा खूब शोर मचाये. उन्होंने कहा पीएम और उनके सांसद दस साल में क्या किये. रूड़ी मोदी के नाम पर नैया पार चाहत बारन. अब मोदी जी आवस या योगी आवस यहा के जनता इस बार बक्सने वाली नहीं है. उन्होंने कहा अमनौर भेल्दी, डोरीगंज बाईपास दिए, कहते हैं हम दिए हैं. भाजपा कहती है मोदी विश्व के गुरु हैं और एक चीनी मिल चालू नहीं कर पाए. बीजेपी महंगाई की माँ है. बड़का झूठा पार्टी है.
छपरा में चारो तरफ लालू जी का कार्य दिखता है- तेजस्वी
छपरा में आये तो दस वर्ष में क्या किये हैं कुछ नहीं कहा है. उन्होंने कहा सारण जिला को लालू जी ने क्या नही दिया है. चारो तरफ उनका किया हुआ कार्य ही दिखता है. मढौरा दरियापुर में दो रेल फैक्ट्रियां मढौरा पोलटेक्निक, छपरा विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज खोलवाये. मोदी जी झूठ के सिवा कुछ नहीं कहते. तेजस्वी ने कहा कि हमे मात्र 17 माह मौका मिला. हमने पांच लाख युवाओ को नौकरी दिया. तालीमी मरकज टोला सेवको का मानदेय दुगुना कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो गरीबो को पाँच किलो की जगह 10 किलो अनाज फ्री और गैस सिलेंडर 500 रुपये कर देंगे.
रोहिणी आचार्या आपकी बहन-बेटी बनकर सेवा करेगी- सहनी
वहीं वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने मोदी सरकार को तनाशाह बताया. कहा मोदी जी संविधान बदलना चाहते हैं. लोकतंत्र खत्म करना चाहते है. इसकी रक्षा के लिए आप लोग एक एक वोट लालटेन को दीजिये. डॉ रोहिणी आचार्या आपकी बेटी बहन बनकर आपकी सेवा करेगी. उन्होंने रूड़ी का नाम लिए बिना कहा कि जो अपने भाई के नहीं हुए वो जनता के कैसे हो सकते हैं. जो गरीबों से नही मिलते हैं. गरीब गुरबा से मिलने पर सेनिटाइजर का उपयोग करते हो, वह व्यक्ति गरीबों की सेवा क्या करेंगे.