IND vs SA : दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, प्रैक्टिस के दौरान दर्द से कराहता दिखा ये दिग्गज

Edited By:  |
 Team India suffered a big blow before the second test match.  Team India suffered a big blow before the second test match.

SPORTS DESK : टीम इंडिया को एकबार फिर बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम को एक और झटका लगा है।


टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका

3 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को चोट लगी है। केपटाउन टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को नेट पर बल्लेबाजी करते समय कंधे में चोट लग गई। ऐसी संभावना है कि शार्दुल केपटाउन में टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।

शार्दुल ठाकुर की चोट की गंभीरता तो अब स्कैन से पता चल पाएगी। बताया जा रहा है कि बैंटिंग के दौरान शॉर्ट गेंद का सामना करते हुए शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गये। गेंद लगते ही वे दर्द से कराह उठे। बल्लेबाजी खत्म करने के बाद फिजियो ने उनके कंधे के चारों ओर आइस पैक लगाया और उन्होंने फिर नेट में कोई अभ्यास नहीं किया।

फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि दूसरे टेस्ट मैच से पहले शार्दुल ठाकुर पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।