Bihar News : शिक्षक हत्याकांड का खुलासा, मर्डरकेस के मास्टरमाइंड को पुलिस ने दबोचा, अन्य अपराधियों की तलाश जारी

Edited By:  |
Reported By:
 Teacher murder case exposed  Teacher murder case exposed

MADHEPURA : मधेपुरा में बीते दिनों स्कूल जा रहे शिक्षक चंद्रशेखर झा को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने करमा मधेली पेट्रोल पंप के पास NH 106 पर गोली मार दी थी।, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा था।

इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ ने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि पुरैनी के सिंगार मिडिल स्कूल में पदस्थापित आरोपी निरंजन भगत ने ही बड़ी साजिश रची थी। उसने अपने गुर्गों से शिक्षक चंद्रशेखर झा को जान से मारने के नीयत से गोली मरवायी थी।

बताया जा रहा है कि मृत शिक्षक चंद्रशेखर झा और निरंजन भगत के बीच किसी मामले को लेकर आपस में एक सप्ताह पूर्व विवाद हुआ था, जिस कारण रास्ते से हटाने की नीयत से आरोपी निरंजन भगत ने अपराधियों को सुपारी दी थी। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने 24 घंटों के अंदर मधेपुरा एसपी संदीप सिंह के निर्देशन में आरोपी निरंजन भगत को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गयी है।

वहीं, मृत शिक्षक के परिजनों ने बताया कि 31 जुलाई को स्कूल जा रहे चंद्रशेखर झा को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने पुरैनी थाना क्षेत्र के करमा मधेली पेट्रोल पंप के पास एनएच 106 पर दिनदहाड़े गोली मारकर जख्मी कर दिया था। गंभीर हालत में उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया लेकिन नाजुक स्थिति देख चिकित्सकों ने भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया। साथ ही भागलपुर मायागंज से भी पटना रेफर किया गया था लेकिन पटना जाने के दौरान रास्ते में ही शिक्षक चंद्रशेखर झा ने दम तोड़ दिया था।

घटना के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बहरहाल, पुरैनी थाना में निरंजन भगत समेत एक अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ है।