सनसनी : SAMASTIPUR में ताड़ी की खरीददारी करने जा रहे व्यवसायी की गोली मार हत्या..

Edited By:  |
TARI KI KHARIDDARI KARNE JA RAHE BUSSINESSMAN KA MURDER. TARI KI KHARIDDARI KARNE JA RAHE BUSSINESSMAN KA MURDER.

Samastipur:-बड़ी खबर समस्तीपुर से हैं..यहां ताड़ी व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी गई है.इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हत्या की यह वारदात जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलौत गांव के पास की है.मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कलुआरा गांव के अमित पासवान के रूप में हुई है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अमित पासवान हर दिन की भांति आज भी सुबह ताड़ी खरीदने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानी टोल जा रहा था , तभी रास्ते में अपराधियों ने सिलौत गांव के पास के चौर में गोली मार हत्या कर दी.हत्या की सूचना गांव तक पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया.

इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.परिजनों की शिकायत और मौके से मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.