BIHAR NEWS : सदर अस्पताल से 2.65 लाख के नल की चोरी,132 नल खोलकर ले भागे चोर

Edited By:  |
Taps worth 2.65 lakh stolen from Sadar Hospital, thieves ran away after opening 132 taps Taps worth 2.65 lakh stolen from Sadar Hospital, thieves ran away after opening 132 taps

औरंगाबाद:- औरंगाबाद के सदर अस्पताल के नवनिर्मित जी प्लस9भवन के शौचालय व वाश रुम के132नल की चोरी कर ली गई। ये सभी नल चोर कब चोरी चले गए, इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई। सबसे बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री ने इस नवनिर्मित भवन का11फरवरी2025को उद्घाटन किया था।


उद्घाटन के बाद सिर्फ एक मंजिलें पर ही स्वास्थ्य सेवा में टीकाकरण, दंत ओपीडी, आई ओपीडी, गैर संचारी रोग की सेवा उपलब्ध है। बाकी के सभी फ्लोर खाली है। सभी फ्लोर से नालों की चोरी के बाद उपाधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार सिंह व प्रबंधक प्रफुलकांत निराला जांच में जुट गए हैं। भवन में नल की जांच की गई। जांच में पाया गया कि मॉडल अस्पताल भवन से कुल132नलों की चोरी की गई है। प्रबंधक ने सीसीटीवी की जांच की। चोरी गए नल को गिनवाया।


प्रबंधक ने बताया कि कुल132नल चोरी गए हैं। सीएसएसडी भवन में कितना नल चोरी हुई है, इसकी गिनती की जा रही है। हालांकि, इस संबंध में उपाधीक्षक डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना संभवतः अप्रैल महीने में चोरी हुई है। लेकिन फिर भी इसकी जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाए जाएंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सदर अस्पताल के नवनिर्मित जी प्लस9भवन में लगाए गए एक नल की अनुमानित कीमत लगभग2000रुपए बताई जा रही है। इस हिसाब से लगभग264000रुपए की चोरी हुई है। चोरी की ये कोई नई घटना नहीं है। पहले भी उच्चके सदर अस्पताल से कई सामानों की चोरी कर चुके हैं। चोरी के अलग-अलग मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्राथमिक दर्ज कराई जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी सदर अस्पताल में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है।

औरंगाबाद से मंन्टू कुमार की रिपोर्ट