ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला नवादा : JDU नेता पर लगा आरोप , हथियार लहराते वीडियो वायरल

Edited By:  |
tabadtod firing se dahla nawada tabadtod firing se dahla nawada

नवादा : खबर है नवादा से जहां जमीन विवाद को लेकर दो घरो पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत कायम हो गया। वहीँ घरवालों ने JDU नेता पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला नवादा के नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह मोहल्ले का बताया जा रहा है जहां दो घरों में जम कर गोलीबारी हुई है। घटना के बाद पीड़िता बड़ी दरगाह निवासी संजु खातून पति मो नसीम और सरबरी खातून पति मो इदरीश ने इस घटना की लिखित शिकायत नगर थाना को दी। पीड़िता ने बड़ी दरगाह निवासी जदयू के वरिष्ठ नेता अनवर भट्ट और उनके पुत्र मोसीम भट्ट , प्रवेज़ भट्ट ,मो कौरी मिया का पुत्र मो झुन्नू,मोसीम भट्ट का पुत्र मो राहुल , मो सोहराब का पुत्र मो रिंकू, मो मोसिम भट्ट का पुत्र मो साहिल,डॉ कलीम उद्दीन का पुत्र मो ईश्तयाक उर्फ राजा और मो विक्की पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है।

वहीँ घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमे कई लड़के हथियार लहराते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दे एक माह पूर्व जमीन विवाद में गोलीबारी मामले में बड़ी दरगाह निवासी मोसिम भट्ट का पुत्र सहनवाज उर्फ गुनगुन को शहर के गया रोड से पुलिस ने हथियार और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसका कांड संख्या 1149/22 है।

सन्नी की रिपोर्ट