स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी जोरों पर : देवघर में मंत्री हफीजुल हसन करेंगे झंडोत्तोलन, DC ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
Edited By:
|
Updated :13 Aug, 2024, 04:13 PM(IST)
Reported By:
देवघर : 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह देवघर केकेएन स्टेडियम में आयोजित होगा. इसको लेकर देवघर डीसी विशाल सागर ने मंगलवार को के के एन स्टेडियम पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और परेड का निरीक्षण किया. इसके अलावा मंच पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी निरीक्षण किया.
जिला उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि 15 अगस्त को मुख्य स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा. इसमें परेड के साथ-साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्य स्टेडियम में झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन झंडोत्तोलन करेंगे. आज देवघर डीसी विशाल सागर ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 15 अगस्त को सुबह 9:00 बजे मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें आकर्षक परेड के अलावा कई कार्यक्रम आयोजित की जाएगी.