JHARKHAND NEWS : स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा

Edited By:  |
SWASTHYA VIBHAG KE KAAMON KI SAMIKSHA SWASTHYA VIBHAG KE KAAMON KI SAMIKSHA

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा

पलामू: उपायुक्त शशि रंजन ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही है कि MMCH या अन्य सरकारी हॉस्पिटल में इलाज कराने आनेवाले मरीज़ों को बिचौलियों द्वारा निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए उकसाया जाता है. उन्होने कहा कि अगर इसमें किसी सरकारी डॉक्टर की भूमिका पाई गयी तो सीधी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने डीडीसी को एमएमसीएच में कार्यरत चिकित्सकों का रोस्टर बनाने,साथ ही किस होमगार्ड की तैनाती कहां है इसका आकलन करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएम-एबीएचआईएम एवं 15वें वित्त आयोग से कराये जा रहे निर्माण की भी समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि तय समय सिमा के अनुसार जो संवेदक काम पूरा नहीं करते उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जाए. साथ ही नगर आयुक्त को सभी पुराने भवनों को डीमोलिश करने की बात कही।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होगा ग्रीन हॉस्पिटल

बैठक के दौरान उन्होंने लेस्लीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ग्रीन हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. साथ ही पूरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सोलर आधारित एनर्जी पर क्रियान्वित करने के लिए योजना बनाने को कहा. इसके अलावा उन्होंने सिविल सर्जन व आयुष्मान भारत के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर को जिले में आयुषमान भारत का कवरेज बढ़ाने की दिशा में योजना बनाते हुए कार्य करने की बात कही. इस मौके पर उपविकास आयुक्त,नगर आयुक्त,सिविल सर्जन समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी समेत अन्य उपस्थित रहे।

पलामू से नितेश रंजन की रिपोर्ट