सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा : अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराने से 2 लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम
सुपौल : बड़ी खबर बिहार के सुपौल से है जहां जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के सोहागपुर में सड़क किनारे अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा जाने से 2 युवकों की मौत हो गई. घटना से इलाके में शोक की लहर है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दोनों युवक मोटरसाइकिल से किसी काम से निकले थे. इसी दौरान सोहागपुर गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही किशनपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने पंचनामा तैयार कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना हादसे का कारण बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुपौल निवासी 23 वर्षीय राजकुमार यादव और 24 वर्षीय नीतीश कुमार यादव काफी मिलनसार स्वभाव के थे और गांव में उनकी अच्छी पहचान थी. दोनों की असामयिक मौत से गांव को अपूरणीय क्षति हुई है.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है. वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और तेज गति से वाहन न चलाएं, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके. फिलहाल किशनपुर थाना पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सटीक कारणों की पुष्टि हो सकेगी.





