Supaul News : चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, 4 घर जलकर राख
सुपौल के पिपरा थाना इलाके में दिनापट्टी पंचायत के वार्ड 7 स्थित सखुआ गांव में चूल्हे की चिंगारी से एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते अग्नि की चपेट में 4 घर और लाखों की संपत्ति जलकर राख में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है भीषण गर्मी के बीच अचानक लगी भीषण आफ पर काबू पाने में लोगों के पसीने छूट गए। हालांकि अग्निशमन विभाग से दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इससे आसपास के कई अन्य घर भी जलने से बच गए।
इस घटना के बाद अग्नि पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है। अग्निपीड़ितों में बुची लाल साह, महेंद्र साह, सीताराम साह और जोगिंदर साह शामिल हैं। इन सबों के घरों में रखे अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, महत्वपूर्ण दस्तावेज, ज्वेलरी, नकदी समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। इधर, पिपरा सीओ ने बताया राजस्व अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है। स्थल जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री व अन्य सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
सुपौल से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट