14 वर्षीय छात्र का फंदे से झूलता मिला शव : आत्महत्या के कयास, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
Edited By:
|
Updated :19 Sep, 2025, 10:01 AM(IST)


लातेहार:-लातेहार जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत समाहरणालय भवन के समीप नीजी आवास में कमरा के अंदर फंदा से झूलकर14 वर्षीय छात्र ने अपनी जीवन की इहलीला समाप्त कर ली है। मुसाफिर यादव के रूप में मृतक छात्र की पहचान हुई है। जो केंद्रीय विद्यालय में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत था। परिजनों के अनुसार अन्य दिन की तरह कल विद्यालय से वापस आया जिसके बाद होमवर्क करने में जुट गया।
रात्रि भोजन के बाद कमरे में सोने चला गया। जिसके बाद सुबह परिजनों ने फंदा से झूलता पाया। आनन फानन में फंदे से नीचे उतार जान डालने की कि कोशिश किया गया था। लेकिन काफी देर हो चुकी थी। इधर सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंच तफ्तीश आरंभ कर दी है। वहीं घटना से आहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है।