Bihar news : गन्ना उद्योग मंत्री संजय पासवान नें विधानसभा स्थित चकहमीद हाई स्कूल मैदान में आयोजित SBS क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया

Edited By:  |
Sugarcane Industry Minister Sanjay Paswan inaugurated the SBS Cricket Tournament organized at Chakhamid High School ground in the Assembly. Sugarcane Industry Minister Sanjay Paswan inaugurated the SBS Cricket Tournament organized at Chakhamid High School ground in the Assembly.

पटना:- लोकजनशक्ति पार्टी रा के प्रधान महासचिव सह बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री संजय पासवान नें आज अपने बखरी विधानसभा स्थित चकहमीद हाई स्कूल मैदान में आयोजित SBS क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

गन्ना मंत्री नें कहा बिहार के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है—बस उन्हें अवसर और मंच देने की आवश्यकता है। ऐसे आयोजन युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।