पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का बड़ा बयान : मोदी सरकार मे अघोषित आपातकाल ..अब Cm नीतीश को हो जाना चाहिए रिटायर
Patna-बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने एक साथ केंद्र की मोदी सरकार और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने आए सुधाकर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की छापेमारी केंद्र सरकार की अघोषित इमरजेंसी की तरह है जिसमें वह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता से घबराई हुई है और इस तरह का कदम उठा रही है.
सुधाकर सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी के आवास पर इससे पहले भी छापेमारी हुई है लेकिन कुछ भी नहीं मिला है इसके बावजूद फिर से छापेमारी करना कहीं-कहीं बीजेपी की घबराहट को दिखाता है.
वहीं सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार में वह क्षमता नहीं रह गई है कि वह बिहार का नेतृत्व करें या फिर देश की विपक्षी एकता का..अब उन्हें सीएम पद से रिटायर हो जाना चाहिए