केके पाठक के सामने छात्रों ने खोल दी पोल : पास में खड़े टीचर्स रह गये हक्का-बक्का, फिर वो हुआ...जिसकी नहीं थी उम्मीद

Edited By:  |
 Students exposed their secrets to KK Pathak  Students exposed their secrets to KK Pathak

KK Pathak : बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक एक्शन में हैं और लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर पूरी व्यवस्था का लगातार जायजा भी ले रहे हैं। केके पाठक के निरीक्षण के दौरान स्कूली बच्चों ने पठन-पाठन व्यवस्था की पूरी पोल खोल दी, जिससे केके पाठक भड़क गये।

स्कूल की कुव्यवस्था देख भड़के केके पाठक

दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक कैमूर जिले के कई स्कूलों का निरीक्षण कर रहे थे, तभी वे मोहनिया स्थित डायट पहुंचे, जहां की कुव्यवस्था देख वे पूरी तरह भड़क गये और मौके पर ही प्रिंसिपल की क्लास लगा दी। केके पाठक ने मोहनिया के साथ-साथ कुदरा प्रखंड के भी कई स्कूलों का निरीक्षण किया।

छात्रों ने खोल दी पोल

स्कूलों के निरीक्षण के दौरान ही केके पाठक छात्रों ने सरकारी स्कूल में हो रहे पठन-पाठन की पोल खोल दी, जिसके बाद वे बुरी तरह भड़क गये। वे मोहनिया के अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने बच्चों को किताब पढ़ने के लिए कहा लेकिन कई बच्चे अच्छी तरह से पुस्तक नहीं पढ़ सके, जिसके बाद उनका पारा हाई हो गया और शिक्षकों को सख्त चेतावनी दे दी।

कमजोर बच्चों के लिए स्पेशल क्लास की व्यवस्था

उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों और प्रिंसिपल को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मिशन दक्ष के तहत पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए स्पेशल क्लास की व्यवस्था करें। इसके साथ ही केके पाठक ने निरीक्षण के दौरान डायट की बदहाली देख प्राचार्य का वेतन रोकने का आदेश दिया। इसके साथ ही वे चहारदीवारी निर्माण नहीं होने से भी काफी नाराज दिखे और गर्ल्स हॉस्टल की बदहाली देख बुरी तरह उखड़ गये।