साहिबगंज में डूबा छात्र : गंगा में स्नान करने के दौरान हादसा, पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र की मौत

Edited By:  |
student drowned in sahibganj student drowned in sahibganj

साहिबगंज : गंगा में स्नान करने के दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज साहिबगंज का एक छात्र डूब गया। उसे डूबता देखकर साथी छात्रों व स्थानीय युवकों ने बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस की उपस्थिति में काफी खोजबीन के बाद स्थानीय हरिपुर निवासी युवक आनंद साहनी ने डूबे छात्र को गंगा से ढूंढकर निकाला। जिसे नगर थाना पुलिस अस्पताल लेकर गई जहां जांच के बाद चिकित्सक ने डूबे छात्र को मृत घोषित कर दिया।

मृतक छात्र के साथियों ने बताया कि हमलोग धनबाद व बोकारो के रहने वाले हैं और कई छात्र साहेबगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज में फॉर्म फिलअप करने आए थे फिर मिलकर गंगा स्नान करने चले आए । स्नान करने के क्रम में अहम राज डूबने लगा उसे डूबता देख कर यश कुमार नाम का छात्र उसे बचाने गया और वह भी डूबने लगा दोनों को बचाने तीसरा छात्र गया वह भी डूबने लगा जिसे विक्रम नाम के छात्र ने रस्सी फेंक कर बचाया लेकिन तबतक अहम कुमार वहीं पानी में डूब गया। काफी खोजबीन की गई तकरीबन 1 घंटे में स्थानीय युवकों ने अहम कुमार को गंगा से बाहर निकाला। जिसे साहेबगंज सदर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने जांचों पर मिनट घोषित कर दिया। छात्र के डूबने पर एक बार फिर लोग एनडीआरएफ की एक यूनिट साहेबगंज में रखने की बात करने लगे हैं। एनडीआरफ की एक यूनिट साहेबगंज में रखने के लिए पूर्व में भी कई बार लोगों द्वारा जिला प्रशासन एवं राज्य प्रशासन से लोग कर चुके हैं; लेकिन इस संदर्भ में अभी तक कुछ फलाफल देखने को नहीं मिल रहा है।