मिली सफलता : STF ने बेगूसराय से कई पिस्टल और गोली के साथ हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :29 Apr, 2022, 11:36 AM(IST)
Reported By:


BEGUSARAI:-बिहार STF ने बड़ी कार्रवाई की है..उसनें गुप्त सूचना के आधार पर कई हथियार के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार STF की टीम ने बेगूसराय जिला के बलिया स्टैंड से भोजपुर के हथियार तस्कर हेमंत कुशवाहा को गिरफ्तार किया है.हेमन्त के पास से तीन पिस्टल और 6 मैगजीन भी बरामद हुआ है.
पुलिस ने हेमन्त के मोबाइल को भी जब्त कर लिया है और तत्काल उससे बलिया थाना में पुछताछ की जा रही है.