राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम का गढ़वा दौरा : दो दिवसीय दौरे पर पहुंटी टीम, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक
गढ़वा : दो दिवसीय दौरे पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम गढ़वा पहुंची। आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान की अध्यक्षता में परिषदन भवन गढ़वा के सभागार में गढ़वा जिले में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक -सह- प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय विभिन्न विभागों द्वारा प्रगति प्रतिवेदन के साथ संबंधित पदाधिकारी द्वारा समीक्षात्मक बैठक में भाग लिया गया। बैठक के पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम द्वारा झारखंड राज्य के सभी जिलों में अल्पसंख्यकों के लिए राज्य भर में चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जा रही है।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि इस समीक्षात्मक बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी आमजनों के लिए सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, उसमें धार्मिक अथवा भाषायी आधार पर विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों यथा- मुस्लिम, क्रिश्चियन, बुद्धिस्ट, सिख, बंगाली, उड़िया आदि को उनके आबादी के अनुरूप कितनी भागीदारी एवं हिस्सेदारी मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि टीम के द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित आंकड़ा एवं तथ्य (डाटा) आदि इकट्ठा करने का कार्य किया जा रहा है। सभी जिलों का समेकित प्रतिवेदन के साथ राज्य स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर उक्त योजनाओं में अल्पसंख्यकों के हिस्सेदारी व भागीदारी में व्याप्त समस्याओं अथवा कमियों के समाधान हेतु उचित कार्रवाई एवं प्रयास किये जायेंगे।