SSB ने इंडोनेपाल बॉर्डर पर की कार्रवाई : अवैध इंट्री करते 3 नाईजेरियन समेत 6 नेपाली नागरिक को पकड़ा,पुछताछ जारी

Edited By:  |
Reported By:
SSB ne indonepal border par ki karrwai SSB ne indonepal border par ki karrwai

मधुबनी के जयनगर SSB के बैतोन्हा बीओपी के जवानो ने अवैध इंट्री करते तीन नाईजेरियन समेत 6 नेपाली नागरिक को पकड़ा है। ये सभी एक नेपाली नम्बर की लाल रंग के टेम्पो से भारत में प्रवेश कर रहे थे। जिसे बॉर्डर पर तैनात SSB के जवानों को इन सभी पर शक हुआ जिसके आधार पर सभी को पकड़ लिया गया है। पकडे गए 3 नाईजेरियन के पास से भारत प्रवेश से जुड़ा कोई भी बैध कागजात नही था। टेम्पो में उसके साथ दो नेपाली गाइड तथा एक टेम्पो चालक भी सवार था।

जवानों ने इन सभी से कमला बीओपी मुख्यालय में गहन तफ्तीश की जा रही है। आपको बता दें कि तीन नाईजेरियन नागरिक नेपाल के सिरहा जिला के रास्ते माड़र होते हुयी भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे। जिसे बैतोन्हा बीओपी के जवानो ने पकड़ा है। हिरासत में लिए गये नाईजेरियन नागरिकों में एंथोनी ओनुओरा 78 वर्ष,क्रिशियन उदोचक्वु 80वर्ष,फाइडेलिस उदोचक्वू ओबालिमो तथा नेपाली गाइड में नेपाल के सिरहा निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव,रितेश कुमार डोनो,टेम्पो चालक जयनाथ साह शामिल है।

ये सभी लोग काडमांडू के रास्ते सिरहा पहुंचे थे । सिरहा के महादेव होटल में कुछ दिन ठहरे थे। शुक्रवार को टेम्पो हायर कर दो नेपाली नागरिको के सहयोग से जयनगर के रास्ते दिल्ली जाने के फिराक में थे। इधर हिरासत में लिए गये नाईजेरियन नागरिकों से SSB के अधिकारी समेत खुफिया विभाग के अधिकारी, एएसपी डा. शौर्य सुमन पूछताछ कर रहे है। SSB 48वीं के कार्यवाहक कमांडेंट चंद्रशेखर ने बताया कि तीन नाईजेरियन नागरिक तथा तीन नेपाली नागरिक को हिरासत में लेकर गहन पुछताछ जारी है। इनलोगों के पास भारत में प्रवेश करने का कोई भी बैध कागजात नही मिला है।

वर्ष 2019 में भी रेल पुलिस ने एक नाईजेरियन को कोलकाता जाने के दौरान पकड़ा था

रेल पुलिस ने भी जयनगर स्टेशन से एक नाईजेरियन नागरिक को पकड़ा था। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज था। 18 दिसम्बर 2019 को पी थामस नामक नाईजेरियन नागरिक बिना कागजात के जयनगर स्टेशन से गंगासागर एक्सप्रेस से कोलकाता जाने के फिराक में था। जिसे खुफिया विभाग के सहयोग से रेल पुलिस ने पकड़ा था।