Bihar News : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला
बेगूसराय:-बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया जिससे दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना एफसीआई थाना क्षेत्र में बिहट चांदनी चौक के समीप एन एच31की है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने खदेड़ कर ट्रक को ड्राइवर सहित पकड़ लिया है। घटना से नाराज़ लोगों ने करीब1घंटे तक बेगूसराय पटनाnh31को जामकर हंगामा किया।मृतक की पहचान बरौनी घटकिंडी निवासी अरुण यादव की41वर्षीय पत्नी विभा देवी एवं22वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं ट्रक को जप्त कर लिया।घटना के संबंध बताया जा रहा है कि विभा देवी अपने पुत्र गोलू कुमार के साथ बाइक से बरौनी से लखीसराय अपने मायके जा रही थी,बताया जाता है कि विभा देवी के मायके में आज पूजा होनी थी इसी पूजा में शामिल होने के लिए विभा देवी अपने बेटे के साथ मायके जा रहे थे।

जाने के दौरान चांदनी चौक के समीप सड़क पर बाइक फिसल गया तभी तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया जिससे दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और एन एच31को जाम कर दिया ।घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों का कहना है कि एनटीपीसी का राख बड़ी संख्या में बड़े-बड़े ट्रकों पर24घंटे लोड कर ले जाया जाता है। लेकिन खुले में राख ले जाने से सड़क पर गिरता है,जिससे लोग फिसल कर गिरते रहते हैं। आज भी उसी राख पर बाइक फिसल गया जिससे यह हादसा हुआ है। घटना और जाम की सूचना पर एफसीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और फिर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। परिजनों ने बताया कि विभा देवी अपने मायके में पूजा में शामिल होने जा रही थी इसी दौरान चांदनी चौक के पास ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हुई है।





