BIG NEWS : बिहार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन महिलाओं को रौंदा, घटनास्थल पर मचा कोहराम, चालक फरार
SAHARSA : सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के नरियार रोड में तेज रफ्तार और लापरवाही से भयानक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित स्कॉर्पियो पहले सड़क किनारे बनी कटघरा नुमा दुकान से टकराई और फिर तीन महिलाओं को रौंद दिया।
घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने एक महिला की हालत गंभीर बताई, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। सभी घायलों की पहचान कर ली गई है। इनमें नाजमा बेगम (55 वर्ष), बीवी रौशन खातून (38 वर्ष), संजीदा खातून (27 वर्ष) शामिल हैं।
घायलों की पहचान
1.नाजमा बेगम (55 वर्ष)
2. बीबी रौशन खातून (38 वर्ष)
3. संजीदा खातून (27 वर्ष)
चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
घटना के बाद पीड़ित परिवारों में आक्रोश है। परिजन मो. सद्दाम आलम ने प्रशासन से दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले खतरों को उजागर करता है। प्रशासन को सड़क सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।
(सहरसा से शशि मिश्रा की रिपोर्ट)