BIG BREAKING : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गढ़वा को दी करोड़ों की सौगात, रेहला फोरलेन का किया उद्घाटन
गढ़वा: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को दिन के12बजे गढ़वा स्थित बिरसा मुंडा हेलीपेड पहुंचे. हेलीपेड पर डीसी और एसपी ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने1129करोड़ की लागत से बना गढ़वा फोर लेन बाईपास सड़क का उद्घाटन किया. उन्होंने1330करोड़ की लागत से बनने वाली गुमला से छत्तीसगढ़ फोरलेन सड़क का रिमोट का बटन दबाकर ऑनलाइन शिलान्यास किया.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनका जोरदार स्वागत किया. हवाई अड्डा से वे सीधे गढ़वा गये. उन्होंने गढ़वा के हूर गाँव स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. मंच पर पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री का पुष्पगुछ देकर स्वागत किया गया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान2400सौ करोड़ से अधिक के निवेश से दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण रिमोट का बटन दबाकर किया.
गढ़वा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने1129करोड़ की लागत से बनकर तैयार गढ़वा फोर लेन बाईपास सड़क का उद्घाटन किया. वहीं 1330करोड़ की लागत से बनने वाली गुमला से छत्तीसगढ़ फोरलेन सड़क का ऑनलाइन शिलान्यास रिमोट का बटन दबाकर किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर,पलामू सांसद बीडी राम,चतरा संसाद कालीचरण सिंह,भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी,डाल्टेनगंज विधायक आलोक चौरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे. नितिन गडकरी के भाषण को सुनने एवं देखने के लिए काफ़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी.
गौरतलब है कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत गढ़वा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एनएच75फोरलेन सड़क का स्वीकृति मिला था जो रांची से वाराणसी कॉरीडोर के रूप में विस्तार किया जा रहा है. यह सड़क सेक्सन चार के तहत22किलोमीटर लम्बी सड़क बनी है जो पलामू के संखा से लेकर गढ़वा के खजुरी तक बनी है जो आगे चलकर खजुरी से यूपी के विंढमगंज तक बन रही फोरलेन सड़क सेक्सन पांच में जाकर मिलेगी. स्थानीय विधायक ने कहा कि गढ़वा के विकास में मंत्री जी का बहुत योगदान है. हर चुनाव में बाईपास एक मुद्दा हुआ करता था आज जो समाप्त हुआ. उन्होंने राज्य सरकार पर भी जमकर भड़ास निकाली. वहीं सांसद बीडी राम ने कहा कि सड़कों के जाल बिछने से विकास भी होती है. आप यहां आए हैं यह क्षेत्र बेरोजगारी वाला क्षेत्र है. आप यहां कुछ ऑटोमोबाइल क्षेत्र में घोषणा करें.
झारखण्ड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि सच बताएं कि नितिन गडकरी जी के मंच पर आकर आत्मविभोर हो रहा हूं. आपके कार्यशैली को देखा है आप राजा कर्ण के समान हैं. आपसे जो मांगता आप वो देते हैं राज्य सरकार की ओर से आपका अभिनन्दन है. हमने देखा है तारे जमीन पर आज देख लिया सड़कें जमीन पर. आज आपकी वजह से फोरलेन सड़कें हमलोग देख रहे हैं. झारखण्ड राज्य निर्माण के बाद आज भी प्रति व्यक्ति आय कम है. केंद्र हमारी माँ है. झारखण्ड उसका बच्चा है. माँ से हम मांग रहे हैं आप हमें आगे बढ़ाइए.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लिए फोरलेन सड़क के लिए आपको बधाई देता हूं. हमारे इस क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होंगी तो उद्योग,व्यवसाय,व्यापार बढ़ेगा. झारखण्ड की भूमि ऐतिहासिक भूमि है वीरो की भूमि है यहां के जमीनm3क़ृषि क्षेत्र में अच्छी तरह कार्य हो रहा है. विदर्भ और यहां के वातावरण अच्छी है. आपके यहां कोल्ड फिल्ड है. हमारे यहां भी है. पानी की कमी होने के कारण हमारे क्षेत्र में दस हजार किसानों ने आत्महत्या की है. मैंने परिस्थिति अब बदल दी है. यहां के मंत्री,सांसद,विधायक आये आपको दिखाता हूं. मेरे क्षेत्र में विदर्भ में एक हजार तालाब बनाए. जिस तरह महाराष्ट्र में एक योजना निकाली है. आप भी निकालिये तालाब हम बनाएंगे. छह माह पहले मुंबई की मॉडल ने झारखण्ड की साड़ी पहनी थी. आज वहां इसकी मांग है. गढ़वा से अंबिकापुर तक सड़क बनाने की मांग मंजूर करता हूं. आपके सांसद की वजह से यह सड़क बनी है. उन्होंने एक मांग की सड़क की इसकी भी मंजूरी देता हूं. मुख्यमंत्री हेमंत जी आने वाले थे लेकिन उनके पिता जी का तबीयत ख़राब है. इसलिए नहीं आए. हम उनके स्वास्थ लाभ की कामना करता हूं. आप लैंड इक्वडिशन का काम पूरा करिए आपको सड़क मैं दूंगा. मैं दो लाख करोड़ रुपये की काम झारखण्ड में करना चाहता हूं जो अभी अधूरा है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि झारखण्ड के विकास में मेरे एवं मेरी सरकार की ओर से आपको पूरी मदद मिलेगी. आपसे अनुरोध है कि आपके यहां चावल होती है उसके भूसी से इथोंनॉल बनाए20प्रतिशत पेट्रोल में खपत होती है. हमारे यहां इथोंनॉल. झारखण्ड की प्रगति हो, झारखण्ड का विकास हो, इसके लिए भारत सरकार आपको मदद करेगी. वित मंत्री को भरोसा दिलाते हुए मंच से घोषणा की कि पैसे की कमी नहीं है. राज्य सरकार सड़क निर्माण को लेकर जो योजना भेजगी वो भी स्वीकृत होगी. इस देश का किसान विकसित होगा.
इस देश के किसान समृद्ध होगा जो वादा करता हूं पूरा करता हूं. कई उद्योग की भी संभावनाएं हैं. उस दिशा में भी काम करने की जरूरत है.Lpgगैस के क्षेत्र में इंडस्ट्री लगाई जाएगी. जल जंगल जमीन से जुड़ी इकोनॉमी झारखंड में है. राजनीति में जातिवाद सांप्रदायिकता को खत्म करने की जरूरत है. झारखंड के विकास में केंद्र सरकार हमेशा साथ है.