स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न : रेलवे संरक्षा आयुक्त ने रजहरा-सिगसिगी विद्युतीकृत रेलखंड का किया निरीक्षण

Edited By:  |
Reported By:
speed trayal safaltapurwak sampanna speed trayal safaltapurwak sampanna

पलामू:रेलवे संरक्षा आयुक्त सुवोमोय मित्रा ने आज सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना के अंतर्गत21किमी. लंबे रजहरा-सिगसिगी नवनिर्मित विद्युतीकृत रेलखंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में संरक्षा आयुक्त ने पहले रजहरा से सिगसिगी तक मोटर ट्रॉली द्वारा निरीक्षण किया. इसके साथ ही स्पेशल ट्रेन से रजहरा से सिगसिगी तक स्पीड ट्रायल भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस दौरान धनबाद और मुगलसराय के डीआरएम भी उपस्थित रहे.

विदित हो कि 291 किमी लंबे सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना वर्ष 2015-16 में 4500 करोड़ की लागत से स्वीकृत की गयी थी. यह लाइन बिहार के औरंगाबाद और झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार, पलामू और गढ़वा जिलों से होकर गुजरती है. यह परियोजना नवीनगर और टंडवा स्थित सुपर थर्मल पावर प्लांटों को कोयले की निर्बाद्ध आपूर्ति की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही सोननगर में डीएफसी लाइन के साथ विलय के लिए फीडर मार्ग के रूप में भी काम करेगा.


Copy