बड़ी ख़बर : संसद के पहले विशेष सत्र की तारीख़ आ गई सामने, जानिए कब नये सांसद लेंगे शपथ और कब चुना जाएगा स्पीकर

Edited By:  |
 Special session of Parliament will start from June 24  Special session of Parliament will start from June 24

NEW DELHI :लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मंत्रिमंडल का भी गठन हो गया और साथ ही विभागों का बंटवारा भी हो गया। अब 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है। इसके लिए तारीख़ का भी ऐलान कर दिया गया है।

24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का विशेष सत्र

केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण, लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव, राष्ट्रपति का अभिभाषण और उस पर चर्चा की जाएगी।

24 और 25 जून शपथ लेंगे नये सांसद!

संसद के विशेष सत्र में 24 और 25 जून को नए सांसदों का शपथ ग्रहण हो सकता है. वहीं, 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होने की संभावना है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि राज्यसभा का सत्र 27 जून से शुरू होगा। दोनों सदनों के सत्र 3 जुलाई तक चलेंगे।

मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की और बताया कि 24 जून से शुरू होने जा रहे 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही सदन के अध्यक्ष का चुनाव भी होगा। सत्र का समापन अगले महीने यानी 3 जुलाई को होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।

इसके साथ ही 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से संसद में अपने मंत्रिपरिषद का परिचय कराए जाने की भी उम्मीद है। प्रधानमंत्री संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे।