जहरीली शराब कांड : पूर्वी चंपारण में 30 से ज्यादा की मौत..SP ने 5 थानेदार समेत कई पुलिसकर्मियों को किया निलंबित..

Edited By:  |
SP suspended several policemen including 5 SHOs in spurious liquor case SP suspended several policemen including 5 SHOs in spurious liquor case

MOTIHARI-- पूर्वी चंपारण जिले में जहरीली शराब से अब तक करीब 34 लोगों की मौत की खबर है..इस मामले को लेकर विपक्षी बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर है.पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह 18 अप्रैल को मृतक परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की लेकर धरना देने की घोषणा की,वहीं जिले के एसपी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है.

एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने शराब कांड से प्रभावित पांचों थानेदार को निलंबित कर दिया है।जिले के हरसिद्धि,सुगौली,तुरकौलिया,पहाडपुर और रघुनाथपुर के थानेदारों को निलंबित किया गया है और इनसे स्पष्टीकरण मांगी गई है.इससे पहले एसपी ने चौकीदार सहित 11 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया था।इसके साथ ही एसआईटी की टीम इस मामले को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.एसआईटी ने 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है वहीं कई शराब कारोबारी को भी चिन्हित किया गया है जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

मोतिहारी से अमित की रिपोर्ट


Copy