SP ने किया HDFC बैंक लूट का पर्दाफाश : बैंक कर्मी ही निकला मास्टरमाइंड, जानें पूरा मामला


भागलपुर : खबर है नवगछिया से जहां पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस टीम ने महज 48 घंटे के अंदर ही 13 लाख 30 हजार रुपए बैंक लूट कांड का खुलासा कर दिया है। वहीँ इस लूट कांड के मास्टरमाइंड बैंक कर्मी केशीयर रेशम चौधरी सहित तीन अपराधियों को अरेस्ट कर लिया है। वहीँ लूट की रकम भी बरामद कर ली गई है।
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 22 फरवरी को रंगरा थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर एचडीएफसी बैंक के कर्मी रेशम चौधरी अपने सहकर्मी के साथ एचडीएफसी बैंक नवगछिया से कुरसेला जा रहा था । इस दौरान कर्मी रेशम चौधरी ने ही घटना को अंजाम दिया था। सभी पैसा भी रिकवर कर लिए गए हैं।
घटना में शामिल एचडीएफसी के कर्मी रेशम चौधरी के साथ-साथ उसका सहयोगी सुजीत कुमार भी इसमें शामिल था। वहीं रेशम चौधरी ने उस पैसे को नवगछिया बाजार स्थित कपड़ा के दुकान में खपाने की नीयत से छुपा दिया था। और लूट की झूठी रिपोर्ट रंगरा थाना में दर्ज कराई थी।