SP लिपि सिंह को मिली कामयाबी : 5 कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा, हथियार भी बरामद
सहरसा : बड़ी खबर सामने आ रही है सहरसा से जहां सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर सुपौल के टॉपटेन अपराधी समेत कुल 5 अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर इंस्पेक्टर राजमणि के नेतृत्व में टीम गठित कर सघन छापामारी अभियान चला गया। छापामारी के दौरान सुपौल के टॉपटेन अपराधी समेत कुल 5 अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी लिपि सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोशी दियारा क्षेत्र के महिषी थाना अन्तर्गत जोगी चौक धर्मपुर स्थित झोपड़ीनुमा घर मे सुपौल के टॉपटेन अपराधी सुभाष यादव सहित कई कुख्यात अपराधी किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी।
जिसके बाद सदर अंचल के इंस्पेक्टर राजमणि के नेतृत्व में टीम गठित कार्यवाही की गई जिसमें सुपौल के टॉपटेन अपराधी सुभाष यादव और कुख्यात अपराधी पंकज यादव एवं बिलायती सादा गिरोह के 4 कुख्यात अपराधी जिसमें देवानन्द यादव पिता पिता स्व0 युगेश्वर यादव गुड्डू कुमार पिता विजय यादव संजय यादव पिट युगेश्वर यादव विद्यानंद यादव पिता स्व0 युगेश्वर यादव शामिल है।
इन सभी को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चार देशी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस बरामद किया। सभी अपराधी सहरसा जिले के कनारिया ओपी क्षेत्र के रहने वाले हैं।फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।